रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज भाजपा सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। भाजपा का कहना है कि कवर्धा में पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार के दबाव में कानून का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना में झूठा, असत्य, मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनके ऊपर मामला दर्ज किया है।
प्रदेश के सिक्ख समुदाय ने वीर बाल दिवस की घोषणा पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। आज यहां राजभवनमें छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के अमरजीत सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को आभार पत्र सौंपा। इस आभार पत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिक्ख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह के बेटों की शहादत के प्रति सम्मान स्वरूप 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की है।
इस दौरान छाबड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस घोषणा से सिक्ख समुदाय समेत देश की आने वाली पीढ़ी को सिक्खों के गौरवमयी इतिहास को जानने का मौका मिलेगा।
वहीं, राज्यपाल अनुसूइया उइके ने कहा कि आपके ये विचार प्रधानमंत्री जी तक प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने सिक्ख समुदाय की दानशीलता की भावना को सराहा और कहा कि कोरोना काल में भी समुदाय ने जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे बढ़कर सहयोग किया।
Back to top button