छत्तीसगढ़

कोरोना के रोकथाम को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, राजधानी में दुकान खुलने के समय में किया जाएगा बदलाव, जानिए… 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब बढ़ते मामलों के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
कलेक्ट्रेट परिसर में आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्टर सौरभ कुमार के साथ कोरोना को लेकर बैठक में चर्चा की। मंत्री चौबे और कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की।
READ MORE: Post Office scheme: 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम खुलवाएं खाता, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बैठक के पश्चात कहा कि राजधानी रायपुर में दुकान खुलने के समय को कम किया जाएगा। साथ ही जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, शनिवार और रविवार के लिए भी अलग से कोई आदेश नहीं जारी होंगे।
जीएडी निर्देश के मुताबिक, 2 घंटे के भीतर इसके संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। उन्होनें कहा कि राजधानी में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए आज से 3 कोविड केयर सेंटर की भी शुरूआत की जाएगी।

Related Articles

Back to top button