Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के 2000 और आर्टिफीसर अप्रेंटिस के 500 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू होंगी। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख़ 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Indian Navy की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी या कंप्यूटर साइंस के साथ इंटरमीडिएट पास होने चाहिए। वहीं, आर्टिफीसर अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले 12वीं की परीक्षा 60 फीसदी से ज्यादा मार्क्स के साथ उत्तीर्ण की हो।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 01 फरवरी 2001 से लेकर 31 जुलाई 2004 के बीच हुआ हो, तभी उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एक मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी। ये मैरिट लिस्ट आपके 10वीं और 12वीं के मार्कशीट के आधार पर बनेगी। जो उम्मीदवार इस मैरिट लिस्ट में शामिल होंगे, उन्हें परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मैरिट लिस्ट जारी करने की तारीख 23 जुलाई 2021 तय की गई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।