नौकरी

Government job: बीएसएफ में एसआई और कॉन्स्टेबल की बड़ी भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Government job: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एसआई (वाहन मैकेनिक), एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), एसआई (स्टोर कीपर), कांस्टेबल (एसकेटी), कांस्टेबल (फिटर), कांस्टेबल (बढ़ई) के पदों पर भर्ती की गई है। कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट्रीशियन), कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक), कांस्टेबल (बीएसटीएस), कांस्टेबल (वेल्डर), कांस्टेबल (पेंटर), कांस्टेबल (असबाब) और कांस्टेबल (टर्नर)। बीएसएफ की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक नोटिफिकेशन की तारीख से 30 दिनों तक आवेदन करना होता है। भर्ती विज्ञापन 24 मई को जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बीएसएफ के आधिकारिक पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाकर करना है।

पदों का विवरण :-

Government job एसआई (वाहन मैकेनिक) – 12 पद
एसआई (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) – 4 पद
एसआई (स्टोर कीपर) – 6 पद
कांस्टेबल (ओटीआर () पी) पुरुष- 8 पद
कांस्टेबल (ओटीआरपी) – महिला – 1 पद
कांस्टेबल (एसकेटी) पुरुष- 6 पद
कांस्टेबल (फिटर) पुरुष / महिला – 7 पद
कांस्टेबल (बढ़ई) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) पुरुष – 9 पद
कांस्टेबल (ऑटो इलेक्ट्रीशियन) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) पुरुष – 17 पद
कांस्टेबल (वाहन मैकेनिक) महिला – 3 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) पुरुष – 6 पद
कांस्टेबल (बीएसटीएस) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) पुरुष – 10 पद
कांस्टेबल (वेल्डर) महिला – 1 पद
कांस्टेबल (पेंटर) पुरुष – 4 पद
कांस्टेबल (असबाब) पुरुष- 5 पद
कांस्टेबल (टर्नर) पुरुष – 5 पद

READ MORE: Mahesh Bhatt Love Story:एक्ट्रेस मीरा ने किया महेश भट्ट के काले करतूत का पर्दाफाश,मारपीट व जोर-जबरजस्ती जैसे लगाए कई गंभीर आरोप

वेतनमान: –

एसआई- 35,000 रुपये से 1,12,400 रुपये/-
कांस्टेबल- 21,700 रुपये से 69,100 रुपये/-

READ MORE: Mahima Chaudhary Breast cancer: ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे b-town एक्ट्रेस महिमा चौधरी,अनुपम खेर ने बताया सच

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :-

Government job एसआई- ऑटो के पास मोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
कांस्टेबल- 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए। आपके पास तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए।

आयु सीमा: - 

Government job एसआई – अधिकतम 30 वर्ष
कांस्टेबल – 18 से 25 वर्ष

Related Articles

Back to top button