DSSSB TGT Recruitment 2021: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने 5 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख़ – 3 जुलाई, 2021
परीक्षा की तारीख़ -15 जनवरी 2022 (अपेक्षित)
परिणाम की तारीख – 31 मई 2022 (अपेक्षित)
योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 45% अंको के साथ संबंधित विषय ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें।
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 32 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, अर्थमेटिक और न्यूमेरिकल, हिंदी और कॉम्प्रिहेंशन से सवाल पूछे जाएंगे।