रायपुर। केंद्र ने कांकेर मेडिकल कॉलेज को इस सत्र से प्रवेश की मंजूरी दे दी है। लेकिन कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा।
तीनों कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) मापदंडों के अनुसार, कर्मचारियों की नियुक्ति होने को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रत्येक कॉलेजों के लिए 545-545 पदों की स्वीकृति आदेश जारी कर दी है। आदेश के मुताबिक, कुल 1635 पदों पर भर्तियां होने वाली है, जिसमें टेक्नीशियन से लेकर वार्ड ब्वॉय कुक, नाई, धोबी के पद तक शामिल हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा अधिकृत किए गए स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग हेतु 147 पद और इससे संबंधित अस्पताल के लिए 546 पदों के लिए स्वीकृति दी गई है।
जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सरगुजा और बस्तर संभाग अंतर्गत आने वाले विभागों और कोरबा अंतर्गत आने वाले विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियों के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन हुआ है। साथ ही कोरबा, कांकेर, दुर्ग और महासमुंद में भी स्थानीय निवासियों द्वारा भरे जाने हेतु विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया गया है। दाखिले के लिए राज्य सरकार कोरबा, महासमुंद और दुर्ग में एमबीबीएस की सीट पर सत्र 2022-23 में एनएमसी को आवेदन करेगी।