नौकरी

रोजगार पाने का सुनहरा मौका! 1635 पदों पर होंगी भर्तियां, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

रायपुर। केंद्र ने कांकेर मेडिकल कॉलेज को इस सत्र से प्रवेश की मंजूरी दे दी है। लेकिन कोरबा और महासमुंद मेडिकल कॉलेजों को अगले साल तक के लिए इंतजार करना होगा।
तीनों कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) मापदंडों के अनुसार, कर्मचारियों की नियुक्ति होने को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रत्येक कॉलेजों के लिए 545-545 पदों की स्वीकृति आदेश जारी कर दी है। आदेश के मुताबिक, कुल 1635 पदों पर भर्तियां होने वाली है, जिसमें टेक्नीशियन से लेकर वार्ड ब्वॉय कुक, नाई, धोबी के पद तक शामिल हैं। साथ ही साथ सरकार द्वारा अधिकृत किए गए स्व. चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग हेतु 147 पद और इससे संबंधित अस्पताल के लिए 546 पदों के लिए स्वीकृति दी गई है।
READ MORE: 1 नवंबर राशिफल: महीने का पहला दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, जानें सभी राशियों का हाल
जारी किए गए आदेश के मुताबिक, सरगुजा और बस्तर संभाग अंतर्गत आने वाले विभागों और कोरबा अंतर्गत आने वाले विभागों में जिला संवर्ग के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्तियों के लिए विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन हुआ है। साथ ही कोरबा, कांकेर, दुर्ग और महासमुंद में भी स्थानीय निवासियों द्वारा भरे जाने हेतु विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड का गठन किया गया है। दाखिले के लिए राज्य सरकार कोरबा, महासमुंद और दुर्ग में एमबीबीएस की सीट पर सत्र 2022-23 में एनएमसी को आवेदन करेगी।
READ MORE: 20 साल की युवती ने लगाए एक साल में 7 बार रेप के आरोप, कहा- अलग-अलग पुरुषों ने किया दुष्कर्म
जानिए ये पद हैं शामिल
सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल, सीनियर टेक्नीकिल इलेक्ट्रानिक्स, सीनियर टेक्नीकल रेफ्रिजरेशन, मेडिकल सोशल वर्कर, स्टेटिशियन, डायटिशियन, बायोकेमिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, फॉर्मासिस्ट ग्रेड 2, स्टूअर्ड, टेक्नीकल असिस्टेंट, सुपरवाइजर, जूनियर टेक्नीशियन, बढ़ई, सहायक ग्रेड 3, कोडिंग क्लर्क, रेकॉर्ड क्लर्क, स्टेनोटायपिस्ट, रिसेप्सनिस्ट कलर्क, स्टेनोटायपिस्ट, भृत्य/चौकीदार, स्टॉफ नर्स, टेलर, वार्ड ब्वाय, स्वीपर, पंप अटेंडटट नाई, कुक/असिस्टेंट, धोबी, पैकर, लैब अटेंडट, स्ट्रेचर बेयरर, ब्लैक स्मिथ, अटेंडेंट

Related Articles

Back to top button