राज्यसभा में कई दिनों तक हुए हंगामे की जंग अब सड़को पर आ गई है। वहीं एक तरफ विपक्षी दलों ने मार्च निकाला कर प्रदर्शन कर रहे तो दूसरी ओर केंद्र सरकार के 8 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये विपक्ष पर अपना निशाना साधा है। राज्यसभा के नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि हम बेहद दुःख के साथ यहां आए हैं।
गोयल ने कहा कि कुछ सांसदों ने द्वारा मंत्री के हाथों से जब पर्चे छीन लिए और उन्हें सस्पेंड किया गया तो हमारा कहना था कि आप माफ़ी मांग लो। इस पर भी उन्होंने माफ़ी से इनकार कर दिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की जनता चाहती है कि उनसे जुड़े मुद्दों को संसद में उठाया जाए। जबकि विपक्ष अराजकता पर उतारू रहा। विपक्ष को इस समय घड़ियाली आंसू बहाने की बजाए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
READ MORE: इस प्यार को क्या नाम दूं!19 साल की लड़की को 67 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, दोनों ने रचाई शादी, मामला पहुंचा कोर्ट फिर..
