लाइफस्टाइल
IRCTC का शानदार ऑफर, इस खास पैकेज में करें कश्मीर की सुंदर वादियों की सैर, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ
हम सबको घूमने का बड़ा शौक होता है। जहां बात घूमने की आती है अच्छे-अच्छे खुश हो जाते हैं और बात जब कश्मीर घूमने की हो तो फिर क्या कहने। भारत के कश्मीर की खूबसूरती देखते बनती है इसकी अपार प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से कश्मीर को पृथ्वी का स्वर्ग माना जाता है और कौन होगा जो ऐसी जगह घूमना नहीं चाहेगा, सब घूमना चाहेंगे। तो अगर आप भी कश्मीर घूमने की चाहत रखने वालों मे से एक हैं तो IRCTC आपके लिए भी एक बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है। आईआरसीटीसी इस बार कश्मीर हेवन ऑन अर्थ नाम से 6 दिन और 5 रातों का एयर पैकेज लेकर आया है।
