Groom bride viral video: दुल्हन को देख दूल्हा हुआ भावुक, वहां मौजूद मेहमान लगे मुस्कुराने, देखें वायरल वीडियो
Groom bride viral video: आपने अक्सर शादी में दुल्हन या उसके परिवार वालों की आंखें नम होते देखा होगा। लेकिन आपने शायद ऐसा सीन कभी नहीं देखा होगा जिसमें दुल्हन मुस्कुरा रही हो और दूल्हा इमोशनल हो रहा हो।
शादियों में जहां जहां नाच-गाना, शोर-शराबा और मस्ती होती है, वहीं दूसरी तरफ लड़की की विदाई में थोड़ा इमोशनल माहौल बन जाता है। लेकिन एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूसरी शादियों से अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है।
दूल्हा हो गया भावुक
इस वीडियो Groom bride viral video में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हा अपनी शादी में दुल्हन को देखकर भावुक हो जाता है और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता है। कुछ लोग दूल्हे को चुप कराते नजर आ रहे हैं। पूरा मामला जानने से पहले आप भी देखिए ये Groom bride viral video वायरल हो रहा वीडियो…
View this post on Instagram
दुल्हन भी दूल्हे को देखकर लगी मुस्कुराने
चंद सेकेंड के इस वीडियो Groom bride viral video में दुल्हन भी दूल्हे की इस हालत पर मुस्कुरा देती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि काफी व्रत और दुआओं के बाद दूल्हे की लव लाइफ से शादी हो रही है। दूल्हे की भावनाओं को देखकर आपको भी उसके इंतजार का अंदाजा हो गया होगा। इस वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू लिया है।