इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी रायपुर से सामने आ रही है। जहां प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों को देखते हुए एक बार फिर से 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जा सकता है । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मीटिंग में इस बात पर सहमति बन गई है और आज शाम तक आदेश भी जारी किया जायगा । आपको बताते हैं कि आज सुबह से ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री प्रदेश के अलग-अलग संघ संगठनों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर रहे थे। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित सामने आए हैं
लगातार बढ़ते मामले
कोरोना संक्रमण के मामले में देश के शीर्ष 3 राज्यों में शामिल Chhattisgarh में मंगलवार को Corona ने हाहाकर मचा दिया है। सरकार के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों मेेेें प्रदेश में कुल 9921 नए मरीज मिले हैं।
वहीं प्रदेश में Corona से होने वाली मौतों के आंकड़ों ने पिछले सारे रिकार्ड को तोड़ दिया है। आज कुल 53 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है अकेले Raipur में ही 36 मरीजों की मौत हुई है।
मंगलवार देर शाम तक सर्वाधिक 2821 मरीज Raipur में मिले हैं। दुर्ग जिले में 1838 और Rajnandgaon 940 में नए मरीजों की पहचान हुई है।