बिग ब्रेकिंगभारत

गुप्तचर ब्रेकिंग: चुनाव आयोग ने 2 मई को विजय जुलूस पर लगाया प्रतिबन्ध

नई दिल्ली| भारत में कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के परिणाम आने पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी। चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद विजय जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/hanuman-jayanti-2021-hanuman-jayanti-today-learn-pooja-method-mantra-and-auspicious-time/

चुनाव आयोग ने जीते हुए उम्मीदवार को दो लोगों के साथ सर्टिफिकेट लेने की अनुमति दी है। बता दें कि पांच राज्यों (पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। चार राज्यों में चुनाव समाप्त हो गया है, जबकि बंगाल में एक चरण का मतदान बाकी है।

इसे भी पढ़ें:

https://theguptchar.com/super-pink-moon-will-be-seen-in-the-sky-today-will-be-bigger-and-more-bright-than-normal-moon/

29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का चुनाव होना है। इससे पहले चुनाव आयोग ने यह अहम फैसला लिया है। दरअसल, चुनाव परिणाम आने के बाद सियासी दलों के कार्यकर्ता और नेता पार्टी कार्यालयों में विजय जुलूस और जश्न मनाते हैं। लेकिन देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने किसी तरह के जुलूस कार्यक्रम नहीं करने का निर्देश जारी किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button