गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग
गुप्तचर ब्रेकिंग: 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगा टीका, PM मोदी ने लिया फैसला
नई दिल्ली।देश में कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन के अभियान को सरकार ने तेज करने का फैसला लिया है।अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें, वैक्सीन निर्माता भारत सरकार को 50 प्रतिशत डोज की सप्लाई करेंगे| इसके बाद वो राज्य सरकारों और खुले बाजार में पचास प्रतिशत डोज सप्लाई करने के लिए स्वतंत्र होंगे|
सरकार का ये भी कहना है कि टीका निर्माताओं को उत्पादन और बढ़ाने के लिए तथा नए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विनिर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं| वैक्सीन निर्माता अपने उत्पादन का पचास प्रतिशत राज्य सरकारों और खुले बाजार में सरकार द्वारा तय कीमत पर सप्लाई कर सकेंगे|