आम आदमी पार्टी ने पंजाब के बाद अब गोवा (Goa) में भी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में अमित पालेकर (Amit Palekar) के नाम का ऐलान किया है।
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अमित पालेकर ने कहा, “मैं आपको भ्रष्टाचार मुक्त गोवा की गारंटी दे रहा हूं और हमें गोवा का खोया हुआ गौरव वापस मिलेगा, जिसका सपना सभी ने देखा था। मैं अपने कहे हर शब्द को रखूंगा। यह एक गारंटी है।”
बता दें कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जिनका परिणाम 10 मार्च को आयेगा। अमित पालेकर का नाम लिस्ट में सबसे आगे चल रहा था। आप ने पहले ही कहा था कि उनका सीएम फेस भंडारी समाज का होगा। गोवा में क़रीबन 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है।
Back to top button