गुप्तचर ब्रेकिंग: पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में रुपये दने से किया इनकार, सौपा ज्ञापन
रायपुर/कोरबा| कोरबा के पसान थाना के पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देने के समबन्ध में असहमति जाहिर की और देने से इनकार किया|
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/the-finance-department-has-issued-guidelines-regarding-deduction-of-amount-from-salaries-of-officers-and-employees-in-chief-minister-relief-fund/
आपको बता दें की 23 अप्रैल को कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के चालू माह अप्रैल के वेतन से एक दिन की राशि कटौती के संबंध में वित्त विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया था।
आदेशानुसार वित्त विभाग द्वारा 22 अप्रैल को मंत्रालय से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अध्यक्ष राजस्व मण्डल, विभागाध्यक्ष, बजट नियंत्रण अधिकारी, समस्त कार्यालय प्रमुख, आहरण संवितरण अधिकारी एवं कोषालय अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया था।