गुप्तचर विशेष

गुप्तचर टेक : Royal Enfield एक बार फिर भारत में ​दमदार क्रूजर बाइक लाने की तैयारी में जुटा

नई दिल्ली| देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में विस्तार करने में लगी है। कंपनी ने बीते साल बाजार में अपनी Meteor 350 क्रूजर बाइक को लॉन्च किया था, अब कंपनी 650cc सेग्मेंट में एक नई क्रूजर बाइक Shotgun को लाने की तैयारी कर रही है।

Read More: Crime: शादी में जाने को लेकर पति ने पत्नी और बच्चे का किया क़त्ल, फिर खुद उठाया ये खौफ़नाक कदम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस आने वाली नई बाइक के लिए Shotgun के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली नई क्रूजर बाइक होगी। रेट्रो स्टायलिंग और थीम पर सजी इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में आने के बाद ये बाइक मुख्य रूप से होंडा रेबेल और हार्ले डेविडसन स्ट्रीट जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
Read More: सरकारी नौकरी: इन विभागों में निकली है बंपर भर्तियां, जल्दी करें आवेदन
हालांकि कंपनी ने अभी इस बाइक के नाम के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन रशलेन में छपी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आयशर मोटर्स लिमिटेड (रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी) द्वारा Shotgun के नाम से रजिस्ट्रेशन फाइल किया गया है। अभी इस बाइक के बारे में बहुत सी बातें सामने आना बाकी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये एक रेट्रो स्टाइल वाली क्रूजर बाइक होगी।
जहां तक इस बाइक की बात है तो इसे रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ सजाया जाएगा। कंपनी इसमें राउंड हेडलैंप और रियर व्यू मिरर के साथ क्रोम डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और टियरड्रॉप शेप टर्न इंडिकेटर दे सकती है। इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ बड़े विंडस्क्रिन को भी शामिल किया जाएगा, जो कि पारंपरिक क्रूजर बाइक्स में देखने को मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button