आस्थाभारत

Gyanvapi Despute Hearing: ज्ञानवापी केस में फिर हो रही सुनवाई, ‘शिवलिंग पूजा’ की मांग, जानिए कब होगा फैसला… 

Gyanvapi Despute: 
ज्ञानवापी केस में अदालत में सोमवार से एक बार फिर वाराणसी की जिला सुनवाई हो रही है। दरअसल, मुस्लिम पक्ष केस को सुप्रीम कोर्ट तक ले गया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला जिला कोर्ट को ट्रांसफर कर दिया था। पिछली सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष 30 मई को कुछ दलीलें पहले ही रख चुका है। अब एक बार फिर मुस्लिम पक्ष की दलीलों पर आगे की सुनवाई की जाएगी।
इस केस में हिंदू पक्ष की मांग है कि पूजा करने दिया जाए। वहीं, मुस्लिम पक्ष की मांग है कि याचिका खारिज की जानी चाहिए क्योंकि ज्ञानवापी मस्जिद पूजास्थल एक्ट के तहत आती है। इसके स्वरूप में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हो सकता।
READ MORE: आंध्रप्रदेश: प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े काले गुब्बारे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोर्ट ने सोमवार को हुई सुनवाई के बाद इस मामले में 12 जुलाई की अगली तारीख दी है। अब अवकाश के दिन छोड़ नियमित सुनवाई का निर्णय होने के बाद जल्द ही कोई बड़ा फैसला आ सकता है।
बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों से पहले कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 4 जुलाई की तारीख तय की थी। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर एक और याचिका की सुनवाई 17 जुलाई को होगी।
ज्ञानवापी मामला पूरे देश में काफी गर्माया हुआ था। यहां पर स्थित वजूखाने में कथित शिवलिंग मिलने के बाद मामले की चर्चा देशभर में शुरू हुई थी। हिंदू पक्ष ने कोर्ट से वहां पर पूजा करने का अधिकार देने की मांग की थी।

Related Articles

Back to top button