खेल

Happy Birthday Sachin: फैंस ने कुछ इस अंदाज में दी ‘क्रिकेट के भगवान’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं

द गुप्तचर डेस्क| आज क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जन्मदिन है| 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्मे सचिन तेंदुलकर ने 1989 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था और इसके बाद अगले 24 सालों में आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज बन गए|

जाहिर तौर पर सचिन के बारे में एक ये बुनियादी बात तो हर क्रिकेट फैन को पता है सोशल मीडिया पर भी आम से लेकर खास तक सचिन को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं|क्रिकेट के दिग्गजों के साथ-साथ सचिन से बेतहाशा प्यार करने वाले उनके फैंस भी अपने-अपने तरीके से उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं|

हर साल 24 अप्रैल वो तारीख होती है जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकरअपने प्रशंसकों के बीच पूजे जाते हैं. हमेशा की तरह आज भी न केवल भारत बल्कि दुनियाभर में मौजूद सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक उनका बर्थडे केक काट रहे हैं तो कोई अपने ही अंदाज में उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दे रहा है|

हैपी बर्थडे मास्टर-

उनके साथ खेल चुके कई खिलाड़ी और क्रिकेट के दिग्गज सचिन को विश करते हुए उनके साथ बीते पलों और अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं|

हैपी बर्थडे दोस्त-

शुभकामनाएं-

सोशल मीडिया पर ना सिर्फ सचिन छाए हुए हैं बल्कि ट्विटर पर भी #Happy birthdaySachinTendulkar और #GodofCricket ट्रेंड कर रहा है. लोग सचिन की नयी-पुरानी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए अनोखे अंदाज में उन्हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं| लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं|

मास्टर ब्लास्टर-

हैपी बर्थडे गॉड-

सचिन के लिए-

हैपी बर्थडे सर-

जन्मदिन मुबारक-

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button