छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

Happy New Year 2022: नए साल पर आयोजन के लिए गाइडलाइन जारी, क्षमता 50 प्रतिशत

रायपुर . नए साल के स्वागत एवं अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राज्य शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत हर आयोजन में करीब 50 प्रतिशत की कुल क्षमता के लोग ही हिस्सा ले पाएंगे। बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का संक्रमण देश में लगातार फैल रहा है।

हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी तक एक भी ओमिक्रॉन के केस सामने नहीं आए। लेकिन कोरोना के मरीज 30 तो कभी 34 मिल रहे हैं। राज्य शासन ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए फिर से गाइडलाइन जारी की है। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक- सामाजिक एवं नए वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के निर्देश जारी किए हैं।

जिसके तहत उक्त आयोजनों में कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित क्षमता के सिर्फ 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को अनुमति होगी। इस संबंध में कभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए है। इसका सख्ती से पालने कराने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button