बिग ब्रेकिंगभारत

राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 26 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज किए बंद, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी…

देश में एक बार फिर कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए। कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में अधिकांश राज्य सरकार ने सख्ती लगानी शुरू कर दी है।
मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्कूल विभाग ने 26 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की जानकारी दी है।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फिलहाल राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। सीएम खट्टर ने कहा, ”फिलहाल हमारी सरकार की स्कूल और कॉलेज खोलने की कोई योजना नहीं है। हमनें सारी स्थिति पर नज़र बना रखी है। स्कूल और कॉलेज को 26 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है”
बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को हरियाणा में कोरोना के सबसे अधिक 5,166 केस सामने आए, जिनमें 13 मामले नए वेरिएंट ओमीक्रोन के हैं।

Related Articles

Back to top button