छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार के बौद्धिक क्षमता पर उठाए सवाल, कहा- 8वीं का बच्चा भी बता सकता है कि कितना समय लगेगा टीकाकरण में…
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीनेशन नीति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की अब तक कि सबसे बड़ी विफलता है की वैक्सीन उपलब्ध नहीं करवा पा रही ना ही वैक्सीनेशन के लिए कोई ठोस नीति केंद्र सरकार ने बनाई। जिसके कारण देशभर में वैक्सीन की कमी पड़ रही है।
READ MORE: सावधान! खाने की बाद भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा 2 जनवरी को जब केंद्र सरकार ने वैश्विक कंपनियों को मान्यता दी थी उस समय उनको यह मालूम था कि देश में कितने नागरिक हैं। कितने लोगों को वैक्सीन लगनी है और कितनी वैक्सीन देश में उत्पादित हो रही है, यदि 7 करोड़ वैक्सीन देश में बन रही है और 210 करोड़ डोज आपको लगाने हैं तो कोई भी आठवीं दसवीं क्लास का बच्चा भी बता सकता है कि 30 महीने लगेंगे वैक्सीन पूरे देश को लगाने में।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका को तड़पता छोड़ भागा प्रेमी, सड़ी-गली हालत में जंगल में मिली लाश
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव ने केंद्र सरकार के बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाया है .. @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @drramansingh @BJP4CGState #theguptchar #guptcharnews pic.twitter.com/iZsP6C6c82
— The Guptchar (@TheGuptchar) July 15, 2021