Health Minister TS Singh Deo:
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी. एस सिहदेव(Health Minister TS Singh Deo) अपने बस्तर दौरे पर है जहां उनसे कई आप नेता मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में राजनीति में कई नए बदलावों की अपेक्षाएं की जा रही है जानिए क्या है पूरा मामला…
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(Health Minister TS Singh Deo) और मुख्यमंत्री का दौरा इन दिनों काफी चर्चा में है। बस्तर दौरे के दौरान टीएस सिंहदेव वनमैन आर्मी की तरह नजर आ रहे हैं। यहां पर उनके साथ न कलेक्टर दिख रहा है और न ही कोई एसपी। इस बीच लोगो के द्वारा कई आशंकाएं जताई जा रही है। उनके बस्तर दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता स्वास्थ्य मंत्री से मिले जो कि किसी और की ओर इशारा कर रही है।
जिस तरह से आम आदमी पार्टी के बड़े नेता टी. एस बाबा से मिल रहे है इससे अलग ही राजनीतिक माहौल प्रदेश में बनने लगा है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि टीएस बाबा कहीं आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट तो नहीं होंगे। फिलहाल, इन सब की पूर्ण रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। टीएस बाबा कई बार कह चुके है की उनका कांग्रेस से 5 पीढ़ियों से नाता है और इसे छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं बनता है।
माना जाता है की ढाई ढाई साल के सी. एम वाले मुद्दे पर भी टी. एस बाबा कई बार सोनिया गांधी ,राहुल गांधी और अन्य बड़े कांग्रेस नेताओ से बात कर चुके है पर अब भी उन्हे इसका कोई पुख्ता जवाब नही मिला है। इसलिए उनके दूसरी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है।
इस बीच एक और बात भी सामने आई है कि टीएस बाबा दिल्ली दौरे के दौरान आप सुप्रीमों केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि इस बात के प्रमाण नहीं हैं। हाल के दिनों में जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल व टीएस बाबा के बीच खींचतान की खबरे सामने आई हैं उससे इस बार के संकेत मिल रहे हैं कि टीएस बाबा कोई बड़ा दांव खेलने वाले हैं।
यही नहीं इन दिनों सीएम बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे भी चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के लिए उड़ान भरी और टीएस बाबा बस्तर पहुंच गए। दोनों के दौरों की शुरुआत एक साथ हुई। मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के दौरों को लेकर भी कई बातें कही जा रही है। बस्तर दौरे के दौरा टीएस बाबा के मीडिया में दिए बयान भी चर्चा में हैं। खासकर सरकार की कुछ योजनाओं के खिलाफ भी उनका विरोध दिख चुका है।
Back to top button