छत्तीसगढ़

तरबूज तले गांजा तस्करी! पिकअप में छिपाकर की जा रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने 10 लाख का गांजा किया जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Hemp smuggling under watermelon: 
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। यहां जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ओडिशा से गांजा तस्करी करते 2 तस्करों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 1 क्विंटल गांजा जब्त किया है।
पुलिस द्वारा बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में तस्करों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तस्कर तरबूज से भरी पिकअप वाहन में गांजा छिपा कर दंतेवाड़ा की ओर आ रहे थे। इस दौरान यह कार्रवाई की गई है। मामला जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
READ MORE: Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana: मोदी सरकार इन लोगों को देगी 36 हजार रुपये, फायदा उठाने के लिए करना होगा ये काम…
जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा पुलिस को मुखबिर से यह जानकारी मिली थी कि ओडिशा से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जाने वाली है। ऐसे में सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। पुलिस ने सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा में चेकपोस्ट लगाया। पुलिस द्वारा आने-जाने वाली वाहनों की तलाशी लेनी शुरू की गई।
इस दौरान पुलिस ने सुकमा जिले की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन को रुकवाया और फिर वाहन की तलाशी ली। लेकिन पिकअप में तरबूज भरा हुआ था। मगर आश्चर्य तो तब हुआ जब इस तरबूज की तलाशी ली गई। इन तरबूज के नीचे चार बड़ी बोरियों में लगभग 1 क्विंटल गांजा छिपा कर रखा हुआ था।
पुलिस ने महानंदा मंडल और प्रजीत गोलदर को हिरासत में ले लिया है। कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडारी ने जानकारी दी कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इतनी भारी मात्रा में वे गांजा लेकर कहां जा रहे थे ये सभी बातें पूछताछ के बाद ही पता चल पाएंगी।

Related Articles

Back to top button