पबजी जैसे ऑनलाइन गेम की बच्चों को बहुत बुरी लत लग गई है। यह बच्चों को बहुत बुरी तरह से बिगाड़ रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पबजी की लत ने दो नाबालिग बच्चों को लुटेरा बना डाला। इस लत के चलते उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दिया है।अभी फिलहाल, पुलिस ने बाणगंगा इलाके से दोनों नाबालिगों को धर दबोचा है। उन्होंने उनके पास से पांच मोबाइल फोन, दो हजार रुपये, चार बाइक व दो बैग जब्त किए हैं।
लूटने की बन चुकी थी आदत
पुलिस ने जब उन दोनों नाबालिगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्हें ग्रुप में पबजी खेलना था। इसके लिए उन्हें एक महंगे मोबाइल फोन की जरूरत थी। उन्होंने अपनी इस जरूरत को पूरा करने हेतु पहली बार लूट की थी। किंतु इसके पश्चात यह उनकी आदत बनती चली गई। लूट करने के बाद उन्होंने उन पैसों से महंगे मोबाइन फोन के साथ ही ब्रांडेड जूते व कपड़े जैसी चीजें खरीदी।
आरोपियों ने बताया कि वे लूट के लिए अधिकतर महिलाओं को टारगेट किया करते थे। क्योंकि इससे उनके पकड़े जाने की गुंजाइश न के बराबर होती थी। बता दें कि करीब छह महीने पहले दोनों नाबालिगों ने युवती के साथ लूटपाट की थी, फिर दोनों ने मिलकर कई सारी घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों नाबालिगों में से एक 16 साल और दूसरा 17 साल का है। जिनमें से एक के पिता बाणगंगा इलाके में मजदूरी का कार्य करते हैं। वहीं दूसरे के पिता दुकानदार हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चार बाइक जब्त किए गए हैं, जिसमें से दो बाइक की उन्होंने चोरी की हैं।