छत्तीसगढ़

उच्च न्यायालय अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला हुए सम्मानित

उच्च न्यायालय अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला को सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान “महिला सुरक्षा संगठन फ़ाउंडेशन” संस्था की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कोरोना काल में किए गए अभूतपूर्व कार्य एवं टीकाकरण के प्रति ग्रामीण अंचल के लोगों को जागरुक करने हेतु चलायी गयी “ टीका मोर रखवार “ मुहिम के लिए प्रदान किया गया।
ज्ञात हो अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला पिछले वर्ष जुलाई 2020 से ही संचालित व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर आधारित ‘कोविड-19 हेल्प’ ग्रुप के माध्यम से कोविड संबधी उचित जानकारी व स्वास्थ्य संबंधित ज़रूरी सेवाएं पहुँचाने में सराहनीय भूमिका रही है।
अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला द्वारा गठित यह ग्रुप वृहद रूप से रायपुर, भिलाई-दुर्ग व छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी कोविड से संबंधित मरीजों और उनके परिजनों को मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहा है।
इस मौक़े पर संस्था के यूपी एवं एमपी प्रभारी सुशील मालिक, प्रदेश अध्यक्ष वंदना लाल , ज़िला अध्यक्ष श्रीमती संध्या मिश्रा,ज़िला उपाध्यक्ष कामिनी जॉन, मौसमी बालु, उषा चौहान प्विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button