छत्तीसगढ़

राज्य सूचना आयुक्त को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, मांगा जवाब, जानिए क्या है मामला… 

बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयुक्त तथा अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, रायपुर लोक निर्माण विभाग में टेंडर से संबंधित जानकारी सूचना का अधिकार से मिलने पर याचिका दायर की गई थी।
इसलिए अब हाईकोर्ट ने राज्य सूचना आयुक्त तथा संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
READ MORE: महिला हुई ठगी का शिकार, ठगों ने लूट लिए 3 लाख, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे फंसाया जाल में… 
जानकारी के अनुसार, याचिकाकर्ता अनिल अग्रवाल ने याचिका दायर की थी जिसमें यह बताया गया था कि लोक निर्माण विभाग रायपुर में उन्होंने टेंडर घोटाले से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिये सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। लेकिन जन सूचना अधिकारी ने उन्हें कोई भी जानकारी देने से साफ मना कर दिया। यहां तक कि अपील करने पर भी उसे जानकारी नहीं दी गई।
READ MORE: छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों से पढ़ाई छुड़वाकर कटवाया धान, आदिम जाति कल्याण विभाग में मचा हड़कंप, होगी कार्रवाई
फिर उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाईकोर्ट ने सोमवार को मामले की प्रारंभिक सुनवाई की और राज्य सूचना आयुक्त समेत संबंधित पक्षों से 4 सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button