गौरेला-पेंड्रा मरवाही। भारत में गायों को माता का दर्जा दिया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर कत्ल-ए-आम मचा दिया।
ट्रक ने यहां सड़क पर गायों की झुंड को बुरी तरह से रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में कई गायों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए हैं। इस हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात में घटित हुआ है। गौरेला-पेंड्रा मरवाही में रात के समय तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने बेजुबान गायों का कत्ल कर दिया। कोटमी पुलिस चौकी तहत आने वाले पथर्रा गांव में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सड़क पर बैठे गायों के झुंड को कुचल दिया। इस भयानक हादसे में 8 गायों की मौके पर ही मौत गई। वहीँ, कई गायें सड़क पर जख्मी हालत में पड़ी हुई थीं।
इसके बाद सुबह जब लोगों को इस हादसे के बारे में पता चला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घायल गायों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पशुपालक इस घटना के बाद अपने मृत गायों को लेने के लिए वहां जुटे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।