भारत

छात्रों के धर्मांतरण पर भड़के हिंदू संगठन, स्कूल पर की पत्‍थरबाजी, अंदर परीक्षा दे रहे थे छात्र…

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कथित तौर पर छात्रों के धर्मांतरण के मुद्दे पर सेंट जोसेफ स्कूल में हिंदू संगठनों के गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल में तोड़फोड़ भी की। छात्र स्कूल के अंदर परीक्षा देते रहे और बाहर से लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता ने सैकड़ों स्थानीय लोगों के साथ ईसाई मिशनरी संस्था द्वारा आठ छात्रों के धर्म परिवर्तन का दावा करते हुए धावा बोल दिया। स्कूल पर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब 12वीं कक्षा के छात्र स्कूल के अंदर गणित की परीक्षा दे रहे थे।
बजरंग दल ने भी धर्मांतरण के मामले में जांच करते हुए धर्मांतरण करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है, साथ ही सेंट जोसेफ स्कूल की जमीन के बारे में भी सवाल उठाए हैं। जिस समय पथराव किया जा रहा था उस समय सेंट जोसेफ स्कूल के अंदर 12वीं क्लास के बच्चों के एग्जाम चल रहे थे।
वहीं स्कूल प्रबंधन ने स्कूल में किसी भी तरह से बच्चों के धर्मांतरण वाली बात को सिरे से नकार दिया है। घटना के बाद मिशनरी स्कूल एवं चर्च की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
घटना के बाद स्कूल प्रबंधक ने पुलिस एवं प्रशासन पर आरोप लगाया है कि स्कूल के घेराव की पूर्व सूचना के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध नहीं किये गए।

Related Articles

Back to top button