HOLI FESTIVAL TRAIN:
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से पटना जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन होली पर उत्तर भारत जाने के लिए होली फेस्टिवल ट्रेन चलाने जा रहा है।
रेलवे द्वारा यह निर्णय लेने के पीछे यह कारण है कि यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल जाएगी। वहीं, अन्य ट्रेनों में भीड़ कम होगी। इस वजह से रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-पटना-दुर्ग तक एक-एक फेरे के लिए दो एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जानकारी के मुताबिक, होली फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 08793 दुर्ग से 16 मार्च बुधवार को 15.00 बजे रवाना होगी एवं 17 मार्च 2022 गुरुवार को 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर से 15:40 बजे, भाटापारा से 16.31 बिलासपुर से 17:35 बजे पटना के लिए रवाना होगी।
ट्रेन क्रमांक 08794 पटना- दुर्ग होली एक्सप्रेस पटना से शनिवार 19 मार्च 2022 को 20:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 20 मार्च रविवार को 16.30 बजे बिलासपुर, 17.23 बजे भाटापारा, 18.10 बजे रायपुर, 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा, गया, जहानाबाद, होते हुए पटना पहुंचेगी।
होली फेस्टिवल ट्रेन क्रमांक 08795 दुर्ग से 17 मार्च गुरुवार को 8.50 बजे रवाना होगी एवं 18 मार्च गुरुवार को 4:45 बजे पटना पहुंचेगी। यह गाड़ी रायपुर से 9:35 बजे, भाटापारा से 10.20, बिलासपुर से 11:25 बजे पटना के लिए रवाना होगी।
ट्रेन क्रमांक 08796 पटना- दुर्ग होली फेस्टिवल एक्सप्रेस पटना से शनिवार 19 मार्च 2022 को 7 बजे रवाना होकर अगले दिन 20 मार्च रविवार को 22.40 बजे बिलासपुर, 00.45 बजे भाटापारा, 1.45 बजे रायपुर, 3 बजे दुर्ग पहुंचेगी। यह गाड़ी दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, चंद्रपुरा, गोमोह, कोडरमा,गया जहानाबाद, होते हुए पटना पहुंचेगी।
यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए चार जोड़ी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।
इसमें बिलासपुर-बीकानेर- बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच 10,12,17 और 19 मार्च को तथा बीकानेर से 13,15,20 और 22 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।
बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस में बिलासपुर से 14 व 15 मार्च को तथा भगत की कोठी से 17 और 19 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।
कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में कोरबा से 12 मार्च को तथा अमृतसर से 14 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।
दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में दुर्ग से 13 व 15 मार्च को तथा कानपुर से 14 व 16 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।
Back to top button