गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़
गृहमंत्री के दावे की खुली पोल, छत्तीसगढ़ नक्सल मामलों में देश में टॉप पर
छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के मानसून सत्र में नक्सल मामलों में कमी होने का दावा किया था। लेकिन लोकसभा में केंद्र ने जो रिपोर्ट पेश की है वो लोगों को डराने वाली है। केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक देश में नक्सली घटनाओं में कमी आई है लेकिन राज्यवार आंकड़े की बात करें तो छत्तीसगढ़ नक्सल मामलों में देश में टॉप पर हैं।
रायपुर: पिछले तीन सालों से देश में नक्सल घटनाओं में हालांकि कमी आई है। लेकिन छत्तीसगढ़ में हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए है। लोकसभा में गृहमंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले तीन सालों में देशभर में 2168 घटनाएं हुई हैं। इनमें से अकेले छत्तीसगढ़ में हुए 970 नक्सली हमले शामिल हैं। इसी तरह इन घटनाओं में देश भर में 625 लोग मारे गए हैं। इनमें से 341 मौत अकेले छत्तीसगढ़ में हुई है। यानी नक्सल हिंसा में भले ही देश में कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में स्थिति में सुधार नहीं कहा जा सकता। छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड में ज्यादा नक्सली वारदात हुई हैं। यहां इन तीन सालों में 604 वारदातें हुई हैं। इनमें 128 लोग मारे गए हैं।
मुंगेली जिला बना नया नक्सल प्रभावित क्षेत्र
(home ministry report on Naxalite violence in Chhattisgarh ) के अनुसार भूगौलिक रूप से नक्सली क्षेत्र में भी कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय नीति और योजनाओं के चलते नक्सली क्षेत्र सिमटा है। लेकिन छत्तीसगढ़ में इस साल एक नया जिला ‘मुंगेली’ नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Mungeli became the new Naxal affected district) में शामिल हो गया। प्रदेश में इस वक्त ये 14 जिले नक्सल प्रभावित लिस्ट में शामिल हैं-
बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, सुकमा, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, महासमुंद, कबीरधाम, मुंगेली शामिल हैं।
अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं मिल रही सफलता
सफलताइस रिपोर्ट के बाद ये भी बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर जब देशभर में नक्सली वारदातों में कमी आ रही है तो छत्तीसगढ़ में क्यों ये नीति सफल नहीं हो पा रही है। इस पर मंथन होनी चाहिए कि आखिर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के दबाव के बावजूद वारदातों में कमी क्यों नहीं आ रही।नक्सली बखौलाहट में आए दिन आम ग्रामीणों को भी निशाना बना रहे हैं।
Read More Crime: पत्नी ने करवाई पति की हत्या, रोज-रोज शराब पीकर मारपीट करने से थी परेशान…