दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आगजनी का मामला सामने आया है। भिलाई के केमिकल टैंक में भीषण आग जाने से काफी नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यहां भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पावर पैक कम्पनी में केमिकल टैंक में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग की वजह से लाखों का केमिकल जलकर बुरी तरह से खाक हो गया है।
जैसे ही इस आगजनी के सूचना मिली दमकल के जवान मौके पर पहुंच गए। वे लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। मामला भिलाई 3 थाने का है।