उत्तर प्रदेश। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ विभाग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहा है। हद तो तब हो गई जब एक लावारिश महिला का शव मर्च्यूरी में चार दिन तक पड़ा रहा।
पुलिस ने न तो पोस्टमार्टम कराया और न ही स्वास्थ्य विभाग ने शव की सुध ली। नतीजा, चीटियां और चूहे शव का अधिकांश भाग खा गए। दुर्गंध आने पर मंगलवार को इसका पता चला।
इसे भी पढ़ें: एक साथ 9 बच्चों की मां बनी 25 साल की महिला, सभी बच्चे भले चंगे, डॉक्टर हैरान
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बलरामपुर मंडलीय अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक 29 अप्रैल की शाम बिलरियागंज में सड़क पर घायल अवस्था में मिली 32 वर्षीय अज्ञात महिला को एंबुलेंस के कर्मचारियों ने शाम पांच बजे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई तो कर्मचारियों ने शव मर्च्युरी में रखवा दिया।
इसे भी पढ़ें: वीडियो: बरात में PPE किट पहनकर जमकर झूमा शख्स, IPS ने वीडियो शेयर करते हुए दिया मजेदार कैप्शन
अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक 29 अप्रैल की शाम बिलरियागंज में सड़क पर घायल अवस्था में मिली अज्ञात महिला (32) को 108 नंबर की एंबुलेंस के कर्मचारियों ने शाम पांच बजे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह उसकी मौत हो गई तो कर्मचारियों ने शव मर्च्यरी में रखवा दिया।
साथ ही शव की शिनाख्त व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए पुलिस को सूचना भेज दी। लेकिन स्वास्थ्य व पुलिस विभाग दोनों की लापरवाही के चलते न तो शव की शिनाख्त हो सकी, न ही पोस्टमार्टम कराया गया।
इसे भी पढ़ें:सरकारी नौकरी: इन विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन