सियासत
सत्ता की हनक: BJP की महिला सांसद ने तलवार से काटा केक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें…
सीधी। मध्यप्रदेश से बीजेपी सांसद रीति पाठक ने अपने बर्थ डे का केक चाकू की जगह तलवार से काटा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक जुलाई उनके जन्मदिन के मौके पर यह नजारा देखने को मिला। उनकी शान में 5 केक सजाए गए थे, जिन्हें वे तलवार से काटते दिखाई दीं।
READ MORE: Motivation: कल्पना चावला की राह पर भारत की एक और बेटी, अंतरिक्ष यात्रा पर जाएगी सिरिशा
दरअसल, सीधी-सिंगरौली की सांसद रीति पाठक ने अपना जन्मदिन समर्थकों के साथ मनाया। इस दौरान उन्होंने तलवार से केट काटा। तलवार के केक काटते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। तस्वीर में सांसद रीति पाठक के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष और दो विधायक भी साथ नजर आ रहे हैं।
READ MORE:Chhattisgarh: शादीशुदा युवक के प्रेम में लड़की बनीं ‘वीरू’, पेड़ पर चढ़कर की हाईवोल्टेज ड्रामा
कल भारतीय जनता पार्टी व भाजयुमो सिंगरौली द्वारा मेरा जन्मदिवस मनाया गया । विधायक द्वय श्री रामलल्लू वैश्य जी,श्री सुभाष वर्मा जी,जिलाध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल जी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । आप सभी का आभार। pic.twitter.com/PijaLUSAle
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) July 2, 2021
केक कटिंग की तस्वीरें खुद रीति पाठक ने ट्वीट की थीं, जहां से अब वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर तलवार से केक काटकर सांसद क्या संदेश देना चाहती हैं। कांग्रेस ने भी इस तस्वीर को लेकर तंज कसा है।
READ MORE: बड़ी खबर: वैज्ञानिकों का दावा- कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी, जानिए यह कितनी घातक होगी
वायरल तस्वीरों को लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स रीति पाठक से पूछ रहे हैं कि तलवार से केक काटकर सांसद महोदया देश को क्या संदेश देना चाहती हैं।
READ MORE: लो जी…अब मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम बने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री! गहराया सियासी संकट?
गौरतलब है कि रीति पाठक दूसरी बार सांसद बनी हैं। 2014 में भी वह लोकसभा चुनाव जीती थीं। अपने क्षेत्र में काफी एक्टिव रहती हैं। हालांकि वायरल तस्वीर पर उनकी कोई सफाई नहीं आई है। बीते दिनों उन्होंने अपने लेटर पैड के दुरुपयोग को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच में यह बात सामने आई थी कि अफसर ने ही सांसद के लेटर पैड के साथ फर्जीवाड़ा किया था।