छत्तीसगढ़सियासत

प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर वैट कम करवाने सड़कों पर उतरी भाजपा

दीपावली की उपलक्ष केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 5/- और डीजल में 10/- रुपये की कटौती कर के इस महँगाई में देश की जनता को राहत दी है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू और जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता नेतृव में आज कचेरी चौक पेट्रोल पंप में पेट्रोल और डीजल में वैट छ:ग में कम हो उसको ले कर के आज वैट की पोटली के साथ प्रदर्शन किया।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी रायपुर के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी का कहना है जैसे केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में कटौती किया है वैसे ही छःग सरकार भी पेट्रोल और डीजल जो राज्य 25% वैट लेते है उसमें कम करें जिससे छ:ग की जनता को राहत मिले। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि हम केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते है जो दीपावली में पेट्रोल और डीजल में 5/- और 10/- कम किया जिससे लोगों में खुशी का माहौल है।


भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने तहसीलदार मनीष साहू को ज्ञापन दे के माँग किया है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छ:ग में पेट्रोल और डीजल में वैट जल्द से जल्द जैसे अन्य भाजपा शासित राज्यों में कम हुआ वैसे यहाँ पर हो।


इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति,प्रदेश उपाध्यक्ष वैभव बैस, प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी, सौरभ जैन, उमेश गोड़मोड़े जिला महामंत्री राहुल राव, अर्पित सूर्यवंशी,किशोर सोनी,अजय सोनी, रितेश मोहरे,आलोक शर्मा,बिट्टू शर्मा,प्रणय साहू,प्रखर साहू,विकास मित्तल, शंकर साहू, शुभम पुराणिक,पन्ना दुबे, भारत कुंडे,आयुष शर्मा,अन्वेष पांडे, विक्की राजपूत, सैम 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Read More खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में भी सस्ता होगा पेट्रोल और डीजल, टीएस सिंहदेव ने दिए वैट में कमी के संकेत…

 

Related Articles

Back to top button