महाराष्ट्र। सम्पूर्ण देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप काफी भीषण होता जा रहा है। बता दें, महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं एक ऐसा मामला सामने आया हैं जिससे लोग सहम गए हैं। महाराष्ट्र में एक परिवार के मुखिया की कोरोना से मौत होने के बाद पूरा परिवार तबाह हो गया है।
दरअसल मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ के लोहा तहसील का हैं जहाँ एक पूरा परिवार कोरोना की वजह से खत्म हो गया।मिली जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया हनुमंत शंकर अपने परिवार का पेट पालने के लिए चाट बेचते थे लेकिन कोरोना की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई।
अपने पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी सदमे में आ गई और अपनी तीन साल के बच्चे के साथ तालाब में कूदकर जान दे दी।
आपको बता दें कि इलाज के दौरान ही हनुंमत शंकर की मौत हो गई थी। हनुमंत के परिवार में दो लड़के और एक लड़की थी। पुलिस की माने तो पति की मौत के बाद पेट भरने का साधन ना होने के दुख के चलते पत्नी ने अपने तीन साल के लड़के के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।