जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक द्वारा टांगी मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या करने के बाद आरोपी युवक बच्चे को लेकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी वजह से आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सन्ना निवासी एतवा राम की बेटी बिमला बाई की शादी करीब 10 साल पूर्व जगुलाल राम के साथ हुई थी। मगर शादी के बाद से ही दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े होने लगे। इसके बाद लगभग 2 साल पहले बिमला अपने बेटे को लेकर मायके आ गई और आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में काम करने लगी। इसके बाद गुरुवार को जगुलाल अचानक हो अपने ससुराल पहुंच गया।
शादी में गए थे सास-ससुर
चूंकि दामाद काफी लंबे समय बाद अपने ससुराल गया था इस वजह से दामाद को देख पूरा परिवार खुश था। जिस दिन जुगलाल ससुराल पहुंचा, उसी दिन एतरा राम और उसकी पत्नी को एक शादी में जाना था। ऐसे में वह बेटी-दामाद को घर में अकेला छोड़कर शादी में चले गए। एतवा राम ने बताया कि उन्होंने यह सोचा था कि इतने साल बाद बेटी-दामाद मिले हैं तो शायद फिर से सब ठीक हो जाए।
पड़ोसियों ने देर रात घर से चीखने-चिल्लाने का सुना शोर
इसके बाद एतवा और उसकी पत्नी दोनों शादी में शरीक होने के लिए चले गए। रात करीब 11 बजे पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके घर से बहुत चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है।
इस पर एतवा राम और उनकी पत्नी तुरंत घर लौटे। उन्होंने देखा कि बेटी की लाश खून से सनी हुआ जमीन पर पड़ी थी। वहीं, दामाद और नाती गायब थे। इसके बाद एतवा राम ने घटना की रिपोर्ट सन्ना थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद जगुलाल की तलाश शुरू की। फिर जगुलाल उसके बच्चे के साथ बहेरना गांव से पकड़ लिया गया।