महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। अपराधी पति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी उसके बच्चे की ठीक से देखभाल नहीं कर रही है। गुस्से में उसने पत्नी को इतना पीटा कि वह उसी वक्त चली गई। पुलिस ने अपराधी पति को हिरासत में ले लिया है।
जहां पता चला है कि तौसीफ अपनी पत्नी अस्मा शेख और 3 बच्चों के साथ पुणे के कसीवाड़ी इलाके में रहता था। लेकिन काफी देर तक दोनों मियां और बीवी के बीच हमेशा बहस होती रहती थी।
सोमवार की रात 11.30 बजे तौसीफ ने अपनी पत्नी आसमा से कहा कि ”तुम बच्चों को ठीक से नहीं संभाल रही हो” इतना कह कर तौसीफ ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद सभी सो गए।
मंगलवार की सुबह जब सभी उठे तो आसमा नहीं उठी। तौसीफ उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले गए। जहां उसकी जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तौसीफ को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।