छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर दिखने लगा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनदर आईएएस एसोसियेशन ने वीकेंड में होने वाले आईएएस कांक्लेव को स्थगित कर दिया है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होने वाले थे।
जानकारी अनुसार राजधानी रायपुर में 7 से लेकर 9 जनवरी तक तीन दिन का आईएएस कांक्लेव आयोजित किया गया था। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। मगर कोरोना के चलते आईएएस एसोसियेशन ने इसे स्थगित कर दिया है।
रायपुर कोविड का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां सबसे ज्यादा 222 नए पॉजिटिव मरीज मिले। सिर्फ 4 दिनों में यहां 436 नए मरीज मिले हैं। आईएएस एसोसियेशन के प्रेसिडेंट मनोज पिंगुआ ने बताया कि कोरोना को देखते कांक्लेव स्थगित किया जा रहा है। स्थिति ठीक होने के बाद कांक्लेव किया जाएगा।
Back to top button