खेल

T20 WC IND vs NZ: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा करो या मरो का मुकाबला, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर भारी

T20 WC IND vs NZ: वर्ल्ड कप में कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में वापसी करने की फिराक में होगी। बता दें भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
दुबई में 31 अक्टूबर को होने वाले इस अहम मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरक़रार रहेगी, जबकि हारने वाली टीम सुपर- 4 की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मात दी है। ऐसे में दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है।

इस साल वर्ल्डकप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों को यह मैच जीतना जरूरी है।
इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के मैच छोटी टीमों के खिलाफ हैं और अपने बाकी मैच जीतने में दोनों टीमों को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। इसी वजह से इस मैच को क्वार्टर फाइनल मैच की तरह देखा जा रहा है, क्योंकी इस मैच में जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो जाएगी।

18 सालों से है जीत का इंतजार
हालांकि, न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है। भारतीय टीम 18 साल पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती थी। भारत का ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप से लेकर इस साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आ चुकी हैं।

इस दौरान 6 मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है, वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। वहीं, अगर टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों 2 बार भिड़ी हैं और दोनों बार टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर।
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी।

Related Articles

Back to top button