खेल
T20 WC IND vs NZ: कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा करो या मरो का मुकाबला, जानिए आंकड़ों में कौन किस पर भारी
T20 WC IND vs NZ: वर्ल्ड कप में कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमें अपना पहला मैच गंवा चुकी हैं। ऐसे में टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ हर हाल में वापसी करने की फिराक में होगी। बता दें भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
दुबई में 31 अक्टूबर को होने वाले इस अहम मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरक़रार रहेगी, जबकि हारने वाली टीम सुपर- 4 की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने मात दी है। ऐसे में दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है।
💬 💬 We exactly know how to approach the matches ahead.#TeamIndia captain @imVkohli on how the side will go about their upcoming #T20WorldCup games. #INDvNZ pic.twitter.com/lChCoNorCQ
— BCCI (@BCCI) October 30, 2021
इस साल वर्ल्डकप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार चुकी हैं और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए दोनों को यह मैच जीतना जरूरी है।
इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के मैच छोटी टीमों के खिलाफ हैं और अपने बाकी मैच जीतने में दोनों टीमों को ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। इसी वजह से इस मैच को क्वार्टर फाइनल मैच की तरह देखा जा रहा है, क्योंकी इस मैच में जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो जाएगी।
A game of beach volleyball as #TeamIndia unwinds in their day off! 👍 👌#T20WorldCup pic.twitter.com/3JXOL17Rr3
— BCCI (@BCCI) October 29, 2021
18 सालों से है जीत का इंतजार
हालांकि, न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है। भारतीय टीम 18 साल पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती थी। भारत का ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप से लेकर इस साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आ चुकी हैं।
We are back!
A fun drill to start our session. #TeamIndia #T20WorldCup pic.twitter.com/lCmla6hcfT
— BCCI (@BCCI) October 27, 2021