खेल

T20 WC, Ind vs Afg: टीम इंडिया सावधान! अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी ‘करो या मरो’ का मुकाबला, उलटफेर करने पर अफगान टीम की नजर

ICC T20 WORLD CUP में आज भारतीय टीम करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। भारत और अफगानिस्तान की टीमें बुधवार को अबू धाबी में आमने सामने होंगी। बता दें भारतीय टीम अपने पहले दोनों मुकाबले हार चुकी है।
अगर यह मैच भारतीय टीम हार जाती है, तो टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान ने तीन में से दो मैच जीते हैं। ऐसे में भारत के लिए ये मैच काफी अहम है और अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना चाहेगी।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी भले ही विपक्षी टीम में खौफ पैदा करने वाली ना हो। लेकिन राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी की स्पिन तिकड़ी स्पिन किसी भी टीम के बल्लेबाजों की नींद उड़ाने के किए काफी है। अफगानिस्तान टीम की इन ताकतों से भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा।
भारत दोनों मैच हारा है
भारत की ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद तलवार की नोक पर है। अपने पहले दो मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद, टीम इंडिया को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ अपने अगले तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे और फिर यह दुआ करनी होगी कि इन तीनों टीमों में से कोई भी न्यूजीलैंड को हरा दे। इसके बाद नेट रन रेट की बात आएगी।
IND vs AFG संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
अफगानिस्तानः हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), हशमतुल्ला शाहिदी/हामिद हसन, करीम जनत, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक।

Related Articles

Back to top button