खेलबिग ब्रेकिंग

Tokyo Paralympics: भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास, वुमेन टेबल टेनिस में जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत की भाविनाबेन पटेल ने इतिहास रचा है। वुमेन टेबल टेनिस की फाइनल प्रतियोगिता में भाविनाबेन ने सिल्वर मेडल जीता। भाविनाबेन पटेल को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की यिंग झोउ ने उन्हें 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से हरा दिया।
READ MORE: राहुल के दौरे के बाद सिंहदेव की ताजपोशी! दिल्ली से वापस लौटे बाबा, पत्रकारों से बोले ‘परिवर्तन ही स्थाई ‘, हाईकमान जल्द करेगा फैसला

टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली भाविना पहली खिलाड़ी बन गई हैं। टोक्यो पैरालंपिक 2020 में यह उनका पहला मेडल है। 34 वर्षीय भाविना ने पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2016 रियो ओलंपिक की स्वर्ण विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सर्बिया की बोरिसलावा पेरिक रैंकोविक को हराकर इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाए थे।

Related Articles

Back to top button