भारत

दूल्हा हुआ कोरोना से संक्रमित, तो दुल्हन ने की वीडियो कॉल पर शादी… जबरदस्त चर्चा में हैं ये शादी

जम्मू कश्मीर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच विभिन्न प्रकार के समारोह स्थगित कर दिए गए हैं, शादियां भी टल गईं है। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के कोटला रनसू में रहने वाले मनीर का निकाह पनासा बंधार की रहने वाली रजिया बीबी के साथ आठ अप्रैल को तय हुआ था।

शिवखोड़ी ट्रैक पर घोड़ा चलाने वाले मनीर का कुछ दिन पहले कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था। इसके बाद उसे होम आइसोलेट कर दिया गया। दोनों परिवारों ने संकट की इस घड़ी में निकाह की तारीख नहीं बदलने का फैसला किया।

दोनों परिवार ऑनलाइन निकाह पर सहमत हो गए। इसके लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट के चेयरमैन लियाकत अली, पूर्व सरपंच बशीर अहमद से भी विचार विमर्श किया गया। शादी आठ अप्रैल को ही करवाने का फैसला हुआ।

ऑनलाइन शादी में लड़के पक्ष की तरफ से 40 लोग शामिल हुए। इसमें कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन किया गया। मौलवी ने ऑनलाइन वीडियो काल के जरिये मनीर व रजिया बीबी का निकाह पढ़वाया। इस निकाह की आसपास के इलाके में जबरदस्त चर्चा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button