Uncategorized

अगर आप भी है स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान ,तो इस आसान उपाय से दूर भगाये यह समस्या

4G का जमाना है, ऐसे में इंटरनेट का गति भी वैसी होना चाहिए। लेकिन कभी – कभी इंटरनेट धीमी होने से आपका कार्य में रुकावटे आती हो जिसके कारण कभी कभी गुस्सा भी आता है। आज हम ऐसे ही उपाय बताने वाले है। जिससे इस समस्या से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए कुछ जानकारियां रखनी होगी, जिसके बाद कोई भी वीडियो या डॉक्यूमेंट आसानी से लोड कर सकते हैं।
READ MORE: Viral Video: मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहा था दूल्हा, गुस्साई दुल्हन ने जड़ दिया थप्पड़…देखिए मजेदार वीडियो
सेटिंग में बदलाव करना
कुछ ऐसे फोन हैं जिसमें सिम कार्ड डालते ही सब कुछ सेट हो जाता है लेकिन कुछ ऐसे फोन हैं जिसमें स्वयं सेटिंग करना होता है। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा। इसके लिए फोर जी या एलटीइ चुनना होगा।
एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क एपीएन की सेटिंग करने के बाद ही हम इंटरनेट की गति को तेज कर सकते हैं। एपीएन का सेटिंग सही होना चाहिए। इसके लिए नेटवर्क सेटिंग में ही इसका ऑपशन होता है। जब हम टाइप करेंगे तो नीचे एपीएन टाइप लिखा होगा दिखेगा। उसे पर क्लिक करने के बाद डिफाल्ट लिखेंगे। उसके बाद ही एपीएन प्रोटोकॉल मे क्लिक करेंगे। फिर वहां आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओके का बटम दबाना है। ऐसे ही एपीएन रोमिंग प्रोटोकॉल पर क्लिक करेंगे और फिर आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन का क्लिक करके ओके करेंगे। उसके बाद सेटिंग सेव हो जाती है।
READ MORE: वाहन मालिक ध्यान दें! गाड़ियों की नंबर प्लेट को लेकर नये नियम, 15 सितंबर से लागू होगी BH सीरीज, जानिए क्या है इसके फायदे
एक्सिस प्वाइंट नेटवर्क एपीएन की सेटिंग करने के बाद ही हम इंटरनेट की गति को तेज कर सकते हैं। एपीएन का सेटिंग सही होना चाहिए। इसके लिए नेटवर्क सेटिंग में ही इसका ऑपशन होता है। जब हम टाइप करेंगे तो नीचे एपीएन टाइप लिखा होगा दिखेगा। उसे पर क्लिक करने के बाद डिफाल्ट लिखेंगे। उसके बाद ही एपीएन प्रोटोकॉल मे क्लिक करेंगे। फिर वहां आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ओके का बटम दबाना है। ऐसे ही एपीएन रोमिंग प्रोटोकॉल पर क्लिक करेंगे और फिर आइपीवी चार या आइपीवी सिक्स ऑप्शन का क्लिक करके ओके करेंगे। उसके बाद सेटिंग सेव हो जाती है।
अंत में करें ये उपाय-
सब कुछ करने के बावजूद इंटरनेट की गति नहीं बढ़ती है तो फोन में कोई वीडियो प्ले करेंगे। उसके बाद अपने फोन से किसी परिचित को फोन करेंगे। उसके बाद इंटरनेट की गति धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। जब तक कॉल चलेगी इंटरनेट की गति कई गुना ज्यादा रहेगी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button