गुप्तचर विशेषभारतहेल्थ

अगर आपको हो जाये कोरोना तो वैक्सीन लगवाए या नहीं ? ये है जवाब

यह सवाल कई लोगों के दिमाग के में आता होगा की अगर हमको कोरोना हो चूका हो तो वैक्सीन लगवाए या नहीं। क्योंकि ठीक होने के बाद तो शरीर खुद ब खुद इम्यूनिटी बना लेता है।

इसका जवाब एक डॉक्टर ने दिया है. लैन्सेलॉट पिंटो नाम हैं इनका. संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं. महाराष्ट्र के खार अस्पताल में अपनी सेवाएँ देते हैं. पिंटो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा,

“मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि अगर किसी को वैक्सीन की पहले डोज़ के बाद कोरोना हो जाता है, तो उसे दूसरी डोज़ लेनी चाहिए या नहीं. लेनी चाहिए. तो कब लेनी चाहिए. जो मैंने पढ़ा है, उसके आधार पर आपको कुछ बातें बताता हूं.”

डॉक्टर पिंटो ने आगे बताया,

“अगर कोरोना हो चुका है, फिर भी वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने की सलाह दी जाती है. इंफ़ेक्शन से जो इम्यूनिटी बनती है, वो बदलती रहती है. लेकिन वैक्सीन से जो इम्यूनिटी बनती है, वो बहुत मज़बूत इम्यूनिटी होती है. और वैसे भी अगले कुछ दिनों में वैक्सीन की दोनों डोज़ का डॉक्युमेंट पास में होना ज़रूरी होने वाला है.”

इसके बाद डॉक्टर पिंटो ने बताया कि वैक्सीन की दूसरी डोज़ कब लेनी चाहिए और कितने दिनों के अंतराल पर लेनी चाहिए. उनके ट्वीट्स देखिए जो उन्होंने पोस्ट किए.

वैक्सीन कब लेनी है, इस सवाल पर डॉक्टर पिंटो ने कहा,

“वैक्सीन लगवाते समय कुछ लोगों को कोरोना का इंफ़ेक्शन होता है, लेकिन उसके लक्षण नहीं दिखते. कुछ लोगों को हल्के लक्षण होते हैं. इन लोगों को वैक्सीन लगवाने में कोई दिक़्क़त नहीं है. साथ ही, कोरोना का संक्रमण होने के कुछ ही दिनों के भीतर वैक्सीन की दूसरी डोज़ ली जाए, वहाँ भी समस्या नहीं होगी.”

उन्होंने आगे कहा,

“लेकिन अगर किसी को कोरोना के इलाज के दौरान प्लाज़्मा दिया गया है (जो कि नहीं दिया जाना था) तो वैक्सीन की दूसरी डोज़ लेने के लिए कम से कम तीन महीने इंतज़ार करना चाहिए. अगर आपको कोरोना के लक्षण आ रहे हैं तो भी इंतज़ार करना चाहिए, ताकि वैक्सीन लेने के बाद शरीर के अंदर जो लक्षण आते हैं, उनमें और बढ़ावा ना हो जाए. ऐसे में डॉक्टर कन्फ़्यूज़ हो सकता है कि आपको असल में लक्षण किस वजह से आ रहे हैं.”

इसके अलावा आइसोलेशन को लेकर भी डॉक्टर पिंटो ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा,

“अगर आप आइसोलेशन में हैं, तो वैक्सीन लेने के लिए बाहर न निकलें. ऐसा होने पर वैक्सीन केंद्र पर मौजूद दूसरे लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. बहुत सारे एक्सपर्ट कह रहे हैं कि दूसरी डोज़ 2 से 12 हफ़्तों के बीच ले लीजिए. लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि आपको महसूस कैसा हो रहा है, ये उस पर निर्भर करता है. अगर आप लगभग ठीक महसूस कर रहे हैं, तो आपको दूसरी डोज़ ले लेनी चाहिए. अगर ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए, लेकिन 12 हफ़्तों से ज़्यादा इंतज़ार मत करिए.”

ये तो सोशल मीडिया की बात हो गयी. जो एक्सपर्ट ने लिखा-सोचा, हमने बता दिया. आप अपना बहुत सारा ध्यान रखिए. हाथ धोते रहिए. मास्क पहनिए. और वैक्सीन ज़रूर-ज़रूर लीजिए. तबियत ख़राब हो तो डॉक्टर की सलाह लेने में ज़रा भी देर मत करिए. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button