पहले IIT, फिर दो बार क्रैक किया UPSC और बन गई ऑफिसर, भाई और पति भी हैं IAS
IFS Arushi Mishra UPSC Success Story: कुछ लोग ऐसे परिवारों से होते हैं, जो प्रतिभा से भरे होते हैं और वहां प्रत्येक व्यक्ति अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से असाधारण सफलता प्राप्त करता है. ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी है आईएफएस आरुषि मिश्रा की, जो भारतीय वन सेवा (IFoS) में अधिकारी हैं और वर्तमान में आगरा वन विभाग में डिप्टी डीएफओ (Deputy DFO) के पद पर तैनात हैं.
भाई और पति भी हैं IAS ऑफिसर
31 जनवरी 1991 को प्रयागराज में जन्मी आरुषि के पिता अजय मिश्रा एक वरिष्ठ वकील हैं और उनकी मां नीता मिश्रा एक लेक्चरर हैं. आरुषि के छोटे भाई अर्णव मिश्रा एक आईएएस अधिकारी हैं, जो उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात हैं. वहीं, उनकी शादी आईएएस चर्चित गौड़ से हुई है, जो आगरा विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष हैं.
IIT रूड़की से की है इंजीनियरिंग
आरुषि की यूपीएससी की यात्रा उनकी बचपन की आकांक्षाओं पर आधारित है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा रायबरेली में पूरी की और फिर साल 2014 में आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee) से बी.टेक की डिग्री के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, आरुषि ने कोचिंग के माध्यम से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की.
UPSC के साथ यूपी पीसीएस परीक्षा भी की क्रैक
अपने शुरुआती असफल प्रयास के बाद, उन्होंने एक कोचिंग क्लास में पढ़ाना शुरू किया. फिर साल 2018 में, उन्होंने यूपीएससी की भारतीय वन सेवा परीक्षा (IFoS) में दूसरी रैंक हासिल की. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा भी पास की और 229वीं रैंक के साथ उन्हें आईआरएस (IRS) का पद अलॉट किया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा (UPPSC PCS) में उन्होंने 16वीं रैंक के साथ डीएसपी का पद हासिल किया.
पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों से भरी
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा आरुषि की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती है. उन्होंने नवंबर 2021 में आईएएस चर्चित गौड़ से शादी की. साथ ही आरुषि सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 44.2k फॉलोअर्स हैं.