रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री नारदा और विधानसभा रोड पर संचालित हो रही थी। जहां आबकारी विभाग ने छापा मारकर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। फैक्ट्री से शराब बनाने की मशीन, खाली शीशी, ढक्कन और नकली कंपनियों के रैपर बरामद किए गए हैं। मौके से एक युवक को हिरासत में लिया गया है।