छत्तीसगढ़

केवल 100 मीटर पर मौत बानकर खड़ी है महानदी, ग्रामीण लगा रहे गुहार, कोई तो बचा लो…

अगर हम आपसे यह कहें कि अवैध रेत खनन की खबरें अखबार से बाहर निकल किसी की मौत की वजह बन सकती हैं, तो आपको कैसा लगेगा।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से केवल डेढ़ घंटे की दूरी पर बसा है मोहान गांव । जहां के लोगों की दिन और रात इन दिनों खौफ के साए में बीत रही है। गांव से केवल100 मीटर की दूरी पर महानदी मौत बनकर उन्हें निकलने को तैयार हैं।
पलारी ब्लाक के मोहन गांव के करीब से बहने वाली प्रदेश की बड़ी नदियों में शुमार महानदी इन दिनों ग्रामीणों की चिंता का कारण बनी हुई है। दरअसल इलाके में जारी अवैध खनन के चलते नदी के घाट कटते कटते गांव के करीब आ पहुंचे हैं।
खौफ के साए में ग्रामीणों शासन प्रशासन से उन्हें और उनके पूर्वजों के बताए गांव को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अब तक न तो सत्ता के हुक्मरानों तक और ना ही प्रशासन तक उनकी अरदास पहुंच पाई है।

Related Articles

Back to top button