देश के डॉक्टरों की शीर्ष संस्था, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्र और राज्य सरकारों से कोविड के खिलाफ जंग में कोई ढिलाई नहीं बरतने की अपील की है। संस्था ने चेताया है कि कोरोना की तीसरी लहर करीब ही है। IMA ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर का मुख्य कारण बन सकती हैं।
IMA ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मेडिकल बिरादरी और राजनीतिक नेतृत्व के तमाम प्रयासों की बदौलत ही देश कोरोना महामारी की घातक दूसरी लहर से उबर पाया है, ऐसे में हमें ‘लापरवाह’ नहीं होना चाहिए। IMA की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘उपलब्ध वैश्विक साक्ष्यों और किसी भी महामारी के इतिहास को देखते हुए कहा जा सकता है कि तीसरी लहर अपरिहार्य और करीब है।
आपको बता दें कि देश के कई राज्य में पर्यटन और धार्मिक स्थल खुल गए हैं। लोग कोविड नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। मनाली और कुल्लू सहित पर्यटक स्थल पर भारी भीड़ जमा हो रही है। लोग कोविड नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। मनाली प्रशासन ने कहा है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों को दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।