गोरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री विभाग राजस्व एवं आपबदा,ज़िला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रारोड गुरुकुल स्टेडियम में आज 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण किया।
इस पावन अवसर पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सहित जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी और पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
चूंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है इसलिए कोरोना काल के नियमों का पालन करते हुए बिना किसी सार्वजनिक कार्यक्रम के गणतंत्र दिवस सादगी पूर्ण ढंग से संपन्न किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया और फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण का वाचन किया। कार्यक्रम के आखिर में नक्सली हमलों में शहीद हुए पुलिस जवानों और उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।
हर वर्ष की तरह ही ब्लाक कांग्रेस गौरेला द्वारा नगर के ह्रदय स्थल संजय चौक में गणतंत्र दिवस पर पूर्व पार्षद संजय गुप्ता ने संजय चौक में ध्वजारोहण किया। कोरोना नियमों का पालन करते हुए किसी भी तरह का कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर नहीं किया गया था।
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक, मोहम्मद ताहिर, संजय गुप्ता, अफसर खान महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, व्यापारी प्रकोष्ठ, इंटक, विधि प्रकोष्ठ, पिछड़ा वर्ग समेत कांग्रेस के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।