भारत

इत्र कारोबारी निकला धन कुबेर, 60 घंटे से घर में चल रही छापेमारी, अकूत दौलत देखकर फटी रह गई अधिकारियों की आंखें

कानपुर: आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि आयकर विभाग या प्रशासन का कोई अन्य विभाग कहीं छापेमारी करता है और आरोपी के घर से काफी धन निकल जाता है। लेकिन हुबहू ऐसी ही पूरी कहानी यूपी में देखने को मिली है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए समाजवादी इत्र बनाने वाले पीयूष जैन के घर और दफ्तरों में आईटी की छापेमारी लगातार जारी है। जैन की जगह से आयकर विभाग को सिर्फ नकद के रूप में 177 करोड़ रुपये मिले हैं। सीजीएसटी और इनकम टैक्स की जांच अभी जारी है। कानपुर में त्रिमूर्ति प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पीयूष जैन को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जैन के घर में दीवारों, बेड, फर्श और तहखाने में पैसा छिपाया गया। चाबी बनाने वाले और तोड़फोड़ के लिए मजदूर बुलाये गए। छापेमारी के दौरान, बड़ी मात्रा में कैश और सोना-चांदी बरामद किया गया है। यही नहीं करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात भी बरामद हुए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक जांच एजेंसी को कन्नौज में पीयूष जैन के घर में एक तहखाना भी मिला है, जहां से 150 किलो चांदी और 25 किलो सोने की सिल्लियां बरामद हुई हैं। इनमें से चांदी का बाजार भाव करीब 2 करोड़ रुपये और सोने का करीब 12 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है। इसके अलावा जांच टीम को यहां से अलग से 107 करोड़ रुपए नकद मिले हैं। इस तरह पीयूष जैन से अब तक एजेंसियों को 284 करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है।
जैन के घर में बने बेसमेंट से नोटों से भरे 9 बोरे बरामद हुए हैं। इस नकदी की अभी तक गणना नहीं हुई है। इसे गिनने के लिए बैंकों के अधिकारियों और 7 नोट गिनने की मशीनों को लगाया गया है। अनुमान है कि यह नकदी भी करीब 50 करोड़ रुपये की हो सकती है। इसके साथ ही पीयूष जैन के घर में गुप्त लॉकर और अलमारियां मिली हैं, जिन्हें खोलने के लिए अधिकारी भी पसीना बहा रहे हैं। इसलिए अब लखनऊ से आर्किटेक्ट की टीम बुलाई गई है।

Related Articles

Back to top button