छत्तीसगढ़

यूक्रेन में फंसे बच्चों के अभिभावकों की बढ़ी बेचैनी, छत्तीसगढ़ सरकार की हेल्पडेस्क में पहले ही दिन आए 25 से अधिक फोन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने युक्रेन मे फंसे बच्चों के लिए हेल्पडेस्क की शुरूआत की है। अभी इसे शुरू हुए महज एक ही दिन बीते हैं कि यूक्रेन के बच्चों के अभिभावकों की बेचैनी बढ़ गई है।
छत्तीसगढ़ सरकार की हेल्पडेस्क में एक दिन में ही 25 से अधिक अभिभावकों के फोन पहुंच गए। सभी ने यही सवाल किया कि उनके बच्चों की सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार ने क्या व्यवस्थाएं की।
READ MORE: शिक्षकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग में लिए फिर बदले गए नियम, जानिए…
यूक्रेन मामलों के लिए गणेश मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गणेश मिश्रा ने बताया, “कल से अब तक 25 से अधिक लोगों का फोन आ चुका है। सभी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं। हमारी टीम उनसे पूरी जानकारी ले रही है। विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया से जो जानकारी आ रही है, उन्हें दी जा रही है। उनके बच्चों और आसपास के बारे में जाे भी अपडेट उपलब्ध है उन्हें बताया जा रहा है।’
आगे नोडल अधिकारी गणेश मिश्रा ने कहा, “वे विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में बने हुए हैं। जहां काम की सूचना मिल रही है वह अभिभावकों तक पहुंचाई जा रही है। हमारी कोशिश है कि वहां रहे रहे बच्चों को बिना किसी दिक्कत के वापस लाया जाए।’
READ MORE: CG WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश के आसार, इन जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी… 
इसके बाद अधिकारियों ने बताया कि विदेश का मामला होने के कारण राज्य सरकार द्वारा मामले में सीधा हस्तक्षेप भी नहीं किया जा सकता। यहां जो कुछ भी होना है वह केंद्र सरकार के माध्यम से ही होना है।अब ऐसे में छत्तीसगढ़ की टीम सूचनाओं को साझा करने का काम कर रही है।
मदद के लिए इन नंबरों से करें संपर्क
राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को एक हेल्पडेस्क का गठन करके एक नंबर जारी किया गया था। अधिकारियों ने जानकारी दी कि संपर्क अधिकारी गणेश मिश्रा, नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन से यूक्रेन में मदद संबंधी गतिविधियों का संचालन करेंगे। उनसे लैंडलाइन 01146156000 और मोबाइल नंबर 9997060999 से संपर्क किया जा सकता है। यूक्रेन हेल्पडेस्क का एक फैक्स नंबर 01146156030 भी जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button